Virat Kohli Birthday: He was dropped out of team, Reason will surprise you | वनइंडिया हिंदी

2017-11-04 53

Virat Kohli is now touching the new heights of success. Though presently he is the captain of team but once he was dropped out of the team. The incident might surprise you but it has been revealed in a book of a journalist. Former selector of team India said once because of his habit Virat Kohli was dropped out of the team. What was his bad habit if you don't know its really gonna be a shock for you. Check out this video to know story in more detail.

कप्तान विराट कोहली भले ही आज टीम के स्टार खिलाड़ी है, लेकिन क्रिकेटर करियर में उनका सफर आसन बिलकुल भी नहीं था. यह उनका जज्बा ही था की उन्होनें कभी हार नहीं मानी लेकिन कोहली के बारे में कई ऐसी बातें है जो आप नहीं जानते. चलिए आज आपको बताते है कोहली की ज़िन्दगी से जुदा वो वाक्य जब उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके साथ ही बताते है आपको वो वजह कि आखिर क्या थी वो वजह जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा.